भोपाल। MP विधानसभा की कार्यवाही सोमवार MP Budget Session Updateतक के लिए स्थगित कर दी गई है। MP विधानसभा बजट सत्र के 5वां दिन सदन में अशासकीय संकल्प पारित हुआ। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष पर एनपी प्रजापति ने पक्षपात का आरोप लगाया और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने वॉक आउट किया।
हम बोलते हैं तो माइक नहीं होता चालू
एनपी प्रजापति का कहना था कि, जब हम बोलते हैं तो माइक नहीं चालू किया जाता। संसदीय कार्य मंत्री बोलते हैं तो तुरंत माइक चालू हो जाता है। जिसपर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि, कोई नई बटन चालू नहीं की है। जो आप बटन चालू छोड़ गए थे वही दबी है।
वहीं मध्यप्रदेश विधानसभा में कई मुद्दों को लेकर हंगामा भी देखने को मिला। सज्जन वर्मा ने पुरानी पेंशन शुरू करने की मांग उठाई। तो राघौगढ़ में प्रदूषण मानकों को लेकर विधायक जयवर्धन ने वॉकआउट किया। जयवर्धन सिंह ने कहा कि,प्रदूषण नियंत्रण के लिए उचित मानकों का पालन नहीं किया।
इधर संसदीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर चुटकी ली। नेता प्रतिपक्ष की अनुपस्थिति पर उन्होने चुटकी लेते हुए कहा कि, अध्यक्ष जी, कई दिनों से नेता प्रतिपक्ष सदन से गायब है। आखिर कब तक आएंगे।