नई दिल्ली। Apple Live Event 2022: लंबे समय से आईफोन के फैंस iPhone SE 2022 का वेट कर रहे थे। और आखिरकारApple Event में इन लोगों का इंतजार खत्म कर दिया गया है। लेटेस्ट आईफोन एसई 2022 मतलब iPhone SE 3 5G मॉडल लांच हो गया है। iPhone SE 2020 का अपग्रेड वर्जन आईफोन एसई 2022 है, ये लेटेस्ट स्मार्टफोन बेहतर 5जी कनेक्टिविटी के साथ मार्केट में लाया गया है। वही इसमें लेटेस्ट मॉडल में ए15 बायोनिक चिपसेट भी मिलती है। आइए जानते हैं iPhone SE 2022 की कीमत और फीचर्स…
iPhone SE (2022) के specifications
नया मॉडल (iPhone SE 3 5G) IP67 सर्टिफाइड है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ए15 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है, याद दिला दें कि इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल कंपनी ने आईफोन 13 सीरीज में भी किया है। फोन में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है यह फोन आईओएस 15 पर चलेगा। कंपनी का कहना है कि फोन के आगे और पीछे जिस ग्लास का उपयोग किया गया है वह सबसे ज्यादा टफ ग्लास है। सेल्फी के लिए फोन फेसटाइम एचडी कैमरा ऑफर करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5, 5G, वाई-फाई 5, 4G VOLTE, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी और लाइटनिंग पोर्ट दिया गया है।
इस बार फोन में ग्राहकों की सुविधा के लिए लाइव टेक्स्ट फीचर भी दिया गया है। कैमरे की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है हालांकि कंपनी का दावा है कि इस नए मॉडल में इंप्रूव्ड विजुअल प्रोसेसिंग ग्राहकों को मिलेगी।
iPhone SE 2022 Price
हाल ही में लांच हुए इस Apple iPhone मॉडल की कीमत भारतीय बाजार में 43 हजार 900 रुपये से शुरू होती है, फोन का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आपको इस कीमत पर मिलेगा। बता दें कि यह फोन 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट में भी आएगा। नए आईफोन मॉडल के मिडनाइट, रेड और स्टारलाइट तीन कलर वेरिएंट्स उतारे गए हैं। भारत में 18 मार्च से हैंडसेट को उपलब्ध हो जाएगा।