Unique Agreement : बच्चों की हरकतों, उनकी आदतों को सुधारने के लिए आजकल माता-पिता क्या-क्या नहीं करते हैं। वही बच्चों को करना है वह अपनी जिद पूरी करके अपना काम निकाल लेते है लेकिन ऐसे समय में माता पिता को अपने बच्चे पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ जाती है। ऐसे ही एक पिता ने अपने बच्चे को काबू में रखने के लिए एक नया तरीका निकला है, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। बच्चे के पापा ने बकायदा एक एग्रीमेंट साइन किया है। एग्रीमेंट के तहत पिता ने अपने बच्चे के सामने कुछ शर्ते रखी है, जिनका पालन करने पर बेटे को बोनसा के रूपये में रूपये मिलेंगे। पिता ने अपने इस स्मार्ट तरीके से अपने 6 साल के बेटे पर काबू पाने के लिए एक चार्ट तैयार किया है। चार्ट के अनुसार बच्चे को लुभाने के लिए ऑफर भी दिया है। ऑफर भी ऐसा दिया है कि बच्चा अपने पिता को मना भी नहीं कर पाएगा।
क्या है एग्रीमेंट ?
पिता ने बच्चे पर काबू पाने के लिए जो एग्रीमेंट किया है। उसके अनुसार बच्चे का पूरे दिनभर कर शेड्यूल बनाया है। शेड्यूल में बच्चे के सोने से लेकर उठने, खाने, पीने, खेलने, होमवर्क का रूटीन तैयार किया है। एग्रीमेंट में बच्चा जब टीवी देखेगा तो उसे फल खाने पड़ेंगे। अगर बच्चा एग्रीमेंट की शर्तों के साथ चलेगा तो उसे इनाम में पैसे दिए जाएंगे। इतना ही नहीं अगर बच्चा सारे काम बिना चिल्लाए, झगड़े और रोए करेगा तो उसे बोनस के रूप में 10 रुपये का परफॉर्मेंस बोनस दिया जाएगा। और अगर बच्चा 7 दिन तक ये सब करने में कामयाब रहा तो उसे 100 रुपये तक का बोनस मिल सकता है।
पहला चार्ट हुआ फेल
इस टाइम टेबल एग्रीमेंट को ट्विटर पर एक यूज़र ने शेयर किया है। यूजर ने ट्विटर पर बताया है कि सुबह 9 से 2 बजे का वक्त स्कूल का है, जिसमें लंच टाइम शामिल है। 10 मिनट सोकर उठने में आलस के लिए भी दिए गए हैं। इससे पहले भी स्टार चार्ट बनाया गया था, जो काम नहीं कर रहा था। उनका बेटा अबीर स्टार पाने के लिए रोने लगता था। लोगों ने इस एग्रीमेंट पर मज़ेदार रिएक्शन दिए हैं। एक यूज़र ने लिखा- ये हफ्ते भर से ज्यादा नहीं टिकेगा। वहीं अन्य ने इस टाइम टेबल में कुछ न करने का भी वक्त होने की डिमांड की है। आपकों बता दें कि बाद में ये एग्रीमेंट ट्वीटर से डिलीट कर दिया गया।