भोपाल। बड़े लंबे इंतजार के बाद Primary Teacher Eligibility Test 2022आखिरकार पीईबी की प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च यानि आज से शुरू हो चुकी है। करीब 16 शहरों में हो रही इस परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 और दोपहर 2 बजे से हो रही है। आपको बताते कोविड गाइड लाइन को देखते हुए अभ्यर्थियों को एक—एक बैंच छोड़कर बिठाया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। इंदौर की बात करें तो यहां 11 सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र में सघन चैकिंग की व्यवस्था के साथ जैमर भी लगाए गए हैं। मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की चैकिंग होगी।
परीक्षार्थियों के लिए ये काम था जरूरी —
आपको बता दें इस परीक्षा की प्रक्रिया 2020 में शुरू हुई थी। पर कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था। तब इसका कैलेंडर भी जारी नही हुआ था। इसकी डेट को लेकर भी कुछ साफ नहीं किया गया था। इसके बाद अब होने वाली इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य कर दिया गया था।
परीक्षा खत्म होने के पहले नहीं जा सकेंगे बाहर —
परीक्षा 5 मार्च से होने है। जब तक परीक्षा संपन्न नहीं हो जाती। उसके पहले किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
इन केंद्रों पर होनी है परीक्षा —
आनलाइन होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रदेश में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा और बालाघाट में केंद्र बनाए गए हैं।
दो पारियों हो रहे हैं एग्जाम —
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आज यानि शनिवार से शुरू हो चुकी है। आपको बता दें मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है। पहला पेपर सुबह 9 और दोपहर का 2 बजे से है। कैंडिडेट्स को अपने परीक्षा समय से एक घंटे पहले पहुंचना जरूरी है।
प्रदेश के 16 शहरों में यह परीक्षा होगी। खास बात यह है कि 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे। अभी यह तय नहीं है कि परीक्षा कितने पदों के लिए हो रही है। परीक्षा के दौरान एक उम्मीदवार को दो कुर्सी छोड़कर बैठाया गया है। पेपर ढाई घंटे का रहेगा।
इन शहरों में हैं एग्जाम सेंटर
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, गुना, दमोह, सीधी, छिंदवाड़ा और बालाघाट में हो रही है। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है।
पेपर देना है तो ये बातें ध्यान रखें
उम्मीदवार अनुमति प्राप्त वस्तुओं के अलावा कुछ भी न लाएं। अपरिहार्य स्थिति के मामले में, यदि अभ्यर्थी अपने जोखिम पर केंद्रों में बैग जमा करवाता है तो व्यवस्था होगी।
भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार 2 सीटों के बीच गैप रखा जाएगा।
सेंटर्स पर एंट्री और हॉल में हैंड सेनेटाइजर अवेलेबल रहेंगे।
दस्ताने पहनने वाले पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा शुरू होने से पहले सभी शीट पर रफ कॉपी/शीट को रखा जाएगा।
भीड़ से बचने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए एडमिट कार्ड में दिए गए केंद्र में रिपोर्टिंग / प्रवेश समय के अनुसार अभ्यर्थी को पहुंचना होगा।