जबलपुर। नर्मदा नदी मे डूबने से 2 युवको क़ी मौत हो गई। जब युवकों के डूबने की खबर पुलिस को मिली तो वो वंहा आकर उसने सर्च अभियान शुरू किया जिसमे एक युवक मंडला और एक जबलपुर छेत्र क़ा एक क़ा शव मिला जबकि एक और युवक क़ी तलाश जारी हैं। मौके पर पुलिस और sderf क़ी टीम मौजूद है ,दूसरे युवक को ढूढ़ने का रेस्क्यू अभी बभी जारी है। पुलिस घटना की जांच भी कर रही है अभी घटना कैसे हुई इसकी पुष्टी नहीं हुई है।