भोपाल । बजरिया थाना क्षेत्र में गुरूवार की शाम एक युवक को करंट लगने से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि युवक एक नेता का बैनर लगा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया था। मामले की जानकारी लगते पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया था। उधर हादसे की जानकारी मिलने के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पीडित परिवार के घर पहुंचे । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कलेक्टर को निर्देश दिये कि
नरेला मेरा परिवार है, मैं अपने परिवार के हर दुःख-दर्द में साथ खड़ा हूं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि बजरिया थाना क्षेत्र के द्वारिका नगर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की असामयिक मृत्यु होने की सूचना मिलने थी ।अस्पताल पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी एवं हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश कलेक्टर को दिये।
Jharkhand Chunav 2024 Result: झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन की बड़ी जीत, जानें किसे मिली कितनी सीटें और कितने प्रतिशत वोट?
Jharkhand Chunav 2024 Result: झारखंड में भ्रष्टाचार के कथित आरोपों में जेल जा चुके जेएमएम नेता व राज्य के सीएम...