नई दिल्ली। पिछले तीन दिन से शुरू Happy chocolate day 2022 हुए वेलेंटाइन सप्ताह के तीसरे दिन आज 9 फरवरी को चॉकलेट—डे मनाया जा रहा है। Happy Propose Day 2022 Wishes की शुरुआत रोज—डे के साथ हो चुकी है। चॉकलेट डे पर उपहार के साथ—साथ चॉकलेट देकर प्रेमी—प्रेमिका एक—दूसरे का मुंह मीठा करते हैं। तो चलिए इस गिफ्ट के साथ ये संदेश देकर इस दिन को खास बनाएं।
ये रहे चॉकलेट—डे के संदेश —
सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
इस प्यार की मिठास है सदाबहार,
चॉकलेट डे पर करती हूं प्यार का इजहार.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए,
मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाए,
दिन आज चॉकलेट डे है,
तो क्यों ना आज मीठे में कुछ खास हो जाए.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
आज का दिन है बड़ा मस्ताना,
चॉकलेट डे का हूं मैं तो दीवाना,
ऐ जाने बहारा अब तो आ भी जाओ,
मेरे साथ मिलकर चॉकलेट खाओ.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट,
तुम को क्या लाकर दूं चॉकलेट,
तुम तो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
तुम्हारे लिए बेस्ट चॉकलेट खरीदना था,
कई दुकानों के चक्कर लगाए,
लेकिन ऐसी कोई चॉकलेट मिली ही नहीं,
जो तुम्हारी स्माइल से ज्यादा मीठी हो.
चॉकलेट डे की शुभकामनाएं
ये दिन आएंगे खास इस सप्ताह —
7 फरवरी- रोज डे (Rose Day 2022)
8 फरवरी- प्रपोज डे (Propose Day 2022)
9 फरवरी- चॉकलेट डे (chocolate day 2022)
10 फरवरी- टेडी डे (Teddy Day 2022)
11 फरवरी- प्रॉमिस डे (Promise Day 2022)
12 फरवरी- हग डे (Hug Day 2022)
13 फरवरी- किस डे (Kiss Day 2022)
14 फरवरी- वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2022)