भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए जांचों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके लिए एक नई व्यवस्था के चलते अब लोग शहर के सरकारी अस्पतालों में रात 8 बजे की बजाए अब रात 11 बजे तक जांच करा सकेंगे। इसके लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सरकारी अस्पतालों को इसके निर्देश भी दे दिए हैं। साथ ही इसके लिए अतिरिक्त दलों की तैनाती करने की भी बात कही है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को चलते हुए दिए निर्देश —
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी के अनुसार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसका समय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। लोग जांच कराने बड़ी संख्या में फीवर क्लीनिक्स पर लोग पहुंच रहे हैं। इसके अलावा मोबाइल दल सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक पहले से कार्यरत है।
Advertisements
इन अस्पतालों में होगी जांच —
- जेपी अस्पताल
- डॉ केएनके चिकित्सालय
- सिविल अस्पताल, बैरागढ़
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोलार
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मिसरोद
- सिविल डिस्पेंसरी, पिपलानी