नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है, अगर आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो आपको बता दें कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रूट की कुछ ट्रेनें रद्द हो गई है। यह ट्रेनें 24 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक रद्द रहेगी। भोपाल-आंबेडकर नगर एक्सप्रेस आज 24 जनवरी को नहीं चलेगी, वहीं दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस को भी निरस्त कर दिया गया है।
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
1.रायगढ़ से हजरत निजामुद्दीन के बीच गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी
2. 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 जनवरी को रद्द रहेगी
3. 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 31 जनवरी को रद्द रहेगी
4. संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 26 जनवरी को रद्द रहेगी
5. भोपाल-अंबेडकर नगर एक्सप्रेस आज रद्द रहेगी
6. उज्जैन से भोपाल के बीच आज नहीं चलेगी दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस
वापस दिए जाएंगे किराए के पैसे
जिन ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिंल किया है उसके किराए के पैसे को यात्रियों को लौटाया जाएगा। जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकिट बुक किया है। उनके खाते में पैसे वापस ट्रांसफर हो जाएंगे। वहीं जिन यात्रियों ने ऑफलाइन टिकट लिया है वह संबंधित स्टेशन पर जाकर अपना पैसा वापस ले सकते हैं। आइए जानते हैं रेलवे ने किन ट्रेनों को रद्द किया है।
इन ट्रेनों की बड़ी संख्या
रेलवे ने जहां कुछ ट्रेनों को निरस्त किया है, वहीं कुछ ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं। आइए जानते हैं किन ट्रेनों के फेरे बढ़े हैं,
1.गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति से अगरतला स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 31 मार्च 2022 तक चलेगी
2. गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 25 मार्च 2022 तक
3. गाड़ी संख्या 01666 अगरतला से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 3 अप्रैल 2022 तक चलेगी
नोट: कैंसिल हुई ट्रेनों की सही स्थिति जानने के लिए रेलवे पूछताछ सेव 139 से जान सकते हैं।