भोपाल। मध्यप्रदेश के आज से 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही है। परीक्षा आज 12 बजे से शुरू होगी। वहीं प्री-बोर्ड परीक्षाएं टेक होम पैटर्न से आयोजित की जाएगी। इस संबंध में शिक्षण संचालनालय ने सोमवार को 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार 10वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित होंगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 20 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें:MP College: प्रदेश में ऑफलाइन होंगी कॉलेज की परीक्षाएं! गृह मंत्री मिश्रा का बयान
ये हैं नियम
परीक्षाएं टेक होम पैटर्न से आयोजित होंगी जिसमें छात्रों और सभी शिक्षकों को कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा, छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा के एक दिन पहले उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके साथ ही उपलब्ध कराए गए प्रश्न-पत्रों की उत्तर पुस्तिकाएँ आगामी प्रश्न पत्र प्राप्ति के दिन पहले जमा करने हैं। कोरोना को देखते हुए विद्यार्थी को एक साथ 2 से 3 प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। 10वीं के छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं 28 जनवरी तक वहीं 12वीं के छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं 1 फरवरी तक जमा करना है। वहीं पुस्तिकाओं में हुई गलतियों को सुधारने के लिए विद्यार्थियों को 5 फरवरी तक का समय दिया जाएगा। इसके साथ सभी विद्यार्थियों को अलग-अलग समय में उत्तर पुस्तिकाएं देने के लिए स्कूल बुलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:MP School Close: सीएम शिवराज का बड़ा एलान, प्रदेश में 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
पालकों को मिलेगी पुस्तिकाएं
किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति होने पर छात्रों की जगह उनके पालकों को प्रश्न-पत्र प्रदान किए जाएंगे। अगर उत्तर पुस्तिकाएं जमा करते समय किसी कारण से विद्यार्थियों नहीं आ पाता है तो उनके पालकों द्वारा उत्तर पुस्तिकाएं जमा की जा सकती है। वहीं छात्रवास में रहने वाले विद्यार्थियों को उनके निकट विद्यालय के प्राचार्य द्वारा उन्हें प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके साथ ही 17 जनवरी को विमर्श पोर्टल पर प्राचार्य लॉगइन में प्रश्न पत्र अपलोड कर दिए गए हैं।