भोपाल। मध्यप्रदेश के कॉलेज छात्रों MP College Student के लिए जरूरी खबर है। प्रदेश में सभी कॉलेजों की परीक्षाएं MP Colleges Exam 2022 ऑफलाइन ही होंगी। इसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कॉलेजों की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करवाने पर विचार किया जा रहा है। गृह मंत्री मिश्रा के मुताबिक 18 वर्ष के बाद के सभी युवाओं का वैक्सीनेशन हो चुका है ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा सकती है। इसके साथ ही मिश्रा ने कहा कि अगर कोई छात्र परीक्षा के दौरान पॉजिटिव हो जाता है तो उसे एक और मौका दिया जाएगा जिससे वह अगले सेमेस्टर में शामिल होकर परीक्षाएं दे सकते हैं।
– Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 18 Jan 2022
सभी कॉलेजों में ऑफलाइन परीक्षा
गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि वर्तमान हालत को देखते हुए प्रदेश के सभी कॉलेजों में छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करवाने पर विचार किया जा रहा है। वहीं इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आज से ऑफलाइन मोड में परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। बता दें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए छात्रों ने कॉलेज की परीक्षाएं ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन मोड से करवाने की मांग की है। जिसपर शिवराज सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री के बयान के बाद उच्च शिक्षा विभाग (Higher education department) ने भी सभी विश्वविद्यालयों अपनी व्यवस्था के अनुसार ही परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें:MP Board Exam: छात्रों के लिए बड़ी खबर! इस दिन होगी 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं
वर्तमान में कॉलेज की परीक्षा #Offline तरीके से करवाने पर सरकार विचार कर रही है।
कॉलेजों में #Corona गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्र परीक्षा दे सकते हैं। अगर कोई छात्र-छात्रा कोरोना संक्रमित होता है तो वह स्वस्थ होने के बाद परीक्षा दे सकता है।#MPFightsCorona #Exams pic.twitter.com/jqyMedqYFk
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 18, 2022
ये भी पढ़ें:MP School Close: सीएम शिवराज का बड़ा एलान, प्रदेश में 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
उच्च शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
बता दें कि हालही में मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कॉलेज के छात्रों को लेकर बड़ा निर्णय लिया था। जिसके बाद
प्रदेश में अब कॉलेज की परीक्षाएं MP College Exam 2021 ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन करवाने की बात कही थी। इसको लेकर जल्द ही फॉर्मूला भी तैयार कर लिया जाएगा। दरअसल कुछ दिनों पहले उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंचे थे जहां उन्होंने बताया कि अब कॉलेज की परीक्षाएं ऑफलाइन Offline College Exam ही ली जाएंगी। इसे लेकर सभी परीक्षा केंद्रों में विश्वविद्यालयों द्वारा तैयारी की जा रही है। वहीं इस संबंध में कॉलेजों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के मुताबिक जल्द ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति की बैठक बुलाई जाएगी जहां ऑफलाइन परीक्षा को लेकर फॉर्मूला तैयार या जाएगा।