भोपाल। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी बूस्टर डोज लगवाने के लिए राजधानी के काटजू हॉस्पिटल पहुंचे। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन्हें थोड़े से भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं। तो उन्हें फीवर क्लीनिक पहुंचना चाहिए। प्रतिदिन लगभग 80 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया जो गलत मोबाइल नंबर या पता दर्ज करवा रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है साथ ही सब से अनुरोध है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सावधानी बरतें। थर्ड वेब के चलते सबसे अनुरोध है सावधानी बरतें। साथ ही जिनके दोनों डोज कंप्लीट हो चुके हैं। वह बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। इसे लेकर सरकार भी पूरी तरह से मुस्तैद है।