नई दिल्ली । राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके कार्यालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान के मुताबिक, बुधवार को नियमित आरटी-पीसीआर जांच में खड़गे के कोविड से संक्रमित होने का पता चला। फिलहाल उनमें कोई लक्षण नहीं है और वह अपने घर पर ही पृथक-वास में हैं।बयान में कहा गया है कि कुछ दिनों पहले खड़गे के सचिव समेत कार्यालय के पांच कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चला था और इन सबकी सेहत में सुधार हो रहा है।खड़गे के कार्यालय ने हाल के दो दिनों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता के संपर्क में आए लोगों से कहा है कि वे जरूरी सावधानी बरतें और अपनी जांच कराएं।
अपने वार्ड में ही पिछड़ गए आकाश शर्मा: 46,167 वोट से हारे चुनाव, उपचुनाव के परिणाम पार्षदों का भविष्य करेंगे तय?
Raipur South Assembly By-Election Vote percent: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बड़ी जीत दर्ज की...