Sagar School Corona : सागर के स्कूल में कोरोना बम, एक साथ 8 बच्चे पॉजिटिव, सभी को किया गया आइसोलेट
भोपाल। सागर के एक सरकारी स्कूल Sagar School Corona में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां एक साथ 8 बच्चे कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही जिला शिक्षा विभाग द्वारा तीन दिन के लिए स्कूल को बंद करा दिया गया है। सभी छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है। अब स्कूल को सैनेटाइज किया जा रहा है।
शाहगढ़ ब्लॉक का है मामला —
जिला शिक्षाधिकारी के मुताबिक सागर के शाहगढ़ ब्लॉक के राजौला माध्यमिक शाला में ये बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। आपको बता दें इससे पहले भी जिले के अलग-अलग स्कूलों से अब तक 16 बच्चे पॉजिटिव मिल चुके हैं। तिगोड़ा, केसली, रजाखेड़ी के इन स्कूलों को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं जिले में महज जनवरी के महीने में 500 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इनमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।