भोपाल। प्रदेश में कोरोना Corona Update का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना नए केस सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में भोपाल की बात करें तो यहां 863 केस सामने आए हैं। तो वहीं इंदौर में आंकडा हजार पार कर गया है। यहां 1163 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आपको बता दें भोपाल में कुल 6707 लोगों की जांच हुई है। नए केस सामने आने के बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3187 केस हो गई है। तो वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
कोरोना एक नजर —
राजधानी में एक दिन में मिले 863 कोरोना पॉजिटिव
इंदौर में 1169, ग्वालियर में 502, जबलपुर में 280, सागर में 136
उज्जैन में 170, तरपुर में 76, दमोह में 66, धार में 53, विदिशा में 50
शहडोल में 48, रतलाम में 47, होशंगाबाद में 40, रीवा में 33
सिवनी 28, दतिया में 27, टीकमगढ़ में 26, शिवपुरी में 25
झाबुआ में 23 मरीज, मुरैना में 23, छिंदवाड़ा में 19, खरगौन और शाजापुर में 19-19 मरीज मिले।
नरसिंहपुर में 18, बड़वानी और रायसेन में 17-17 मरीज, अलीराजपुर में 15, खण्डवा में 15, बालाघाट और बैतूल में 13-13 मरीज मिले।
सतना में 11, बुरहानपुर में 9, मंडला में 9, अनूपपुर में 7 मरीज मिले।