गया। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के रहने वाले दो चचेरे भाइयों को यहां अलग-अलग छापेमारी में गिरफ्तार किया गया है और उनसे करीब तीन करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।कथित सोने के तस्कर अलग-अलग ट्रेनों से यात्रा कर रहे थे, और उन्हें सोमवार देर रात रेलवे सुरक्षा बल और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की संयुक्त टीम ने गया जंक्शन पर पकड़ा।
आरपीएफ चौकी प्रभारी अजय प्रकाश ने कहा, ‘‘एक को शिप्रा एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरे को कालका एक्सप्रेस में पकड़ा गया। दोनों हावड़ा में अपनी-अपनी ट्रेन में सवार हुए थे।’’उन्होंने कहा कि दोनों के पास से एक-एक किलोग्राम की तीन-तीन सोने की छड़ें बरामद की गईं। गुप्त सूचना मिलने पर पटना से यहां पहुंची डीआरआई की टीम ने इसकी कुल कीमत 2.88 करोड़ रुपये बताई।आगे की जांच के लिए चचेरे भाइयों को डीआरआई की टीम पटना ले गई।