रायपुर। कालीचरण की गिरफ्तारी की कार्रवाई पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है। गृह मंत्री मिश्रा ने छतीसगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि कालीचरण की गिरफ्तारी की कार्रवाई में इंटर स्टेट प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस चाहती तो उनको नोटिस देकर भी बुला सकती थी इसके साथ ही उन्होंने DGP से छत्तीसगढ़ के DGP से बात करने की बाद कही है।
मिश्रा की आपत्ति पर बोले सीएम भूपेश
वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की आपत्ति पर बयान दिया है उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के नियम का उल्लंघन नहीं किया। इसके साथ ही सीएम बघेल ने गृहमंत्री नरोत्तम से सवाल पूछते हुए कहा कि वह कालीचरण की गिरफ्तारी से खुश है या दुखी, वहीं ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दिखाई है। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने वडियो जारी करते छत्तीसगढ़ पुलिस को कालीचरण की गिरफ्तारी पर बधाई दी है। पीसी शर्मा ने का कि जो एक अपराधी है राष्ट्र पिता के बारे में ऐसा कहा है उसको कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए ।
कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए अमर्यादित अभद्र टिप्पणी करना राष्ट्रद्रोह है ऐसा राष्ट्रद्रोह करने वाले तथाकथित बाबा को मध्यप्रदेश में पनाह दी जाती है और अब मध्यप्रदेश सरकार कार्यवाही करने की बजाय ऐसे बाबा की गिरफ्तारी के तकनीकी पक्ष तकनीकी पहलू लगाकर उन्हें राहत देने की तैयारी कर रही है यह घोर निंदनीय है मध्यप्रदेश सरकार को इस बात का हिसाब देना चाहिए 3 दिन तक बाबा कैसे मध्यप्रदेश में छुपे रहे मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया।