नई दिल्ली। पिछले तीन दिनों MP Weather Update से बढ़ी शीतलहर ने लोगों का हाल बेहाल करकेे रखा है। बर्फीली हवाओं ने प्रदेश में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। आपको बता दें शनिवार को मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश के कई जिलों में भी पाले और शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया था। वहीं एक बार फिर 19 दिसंबर यानि रविवार को जारी मौसम बुलेटिन में प्रदेश के ग्वालियर चंबल, भोपाल, सागर आदि शहरों में तीव्र शीत लहर का यलो एलर्ट जारी कर दिया है। इतना ही नहीं आने वाले तीन दिनों में कई शहरों में पाला भी पड़ेगा। आने वाले दिन में 16 मीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।
यह भी पढ़ें : Weather Update : पड़ेगा पाला! चलेगी शीत लहर, मौसम विभाग ने जारी किया यलो एलर्ट, किसान रहें सतर्क
राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां बीते करीब 86 वर्षो का सबसे कम तापमान रिकार्ड होने की बात कही जा रही है। फिलहाल प्रदेश के करीब 15 जिले शीत लहर की चपेट में हैं। आने वाले दो से तीन दिनों में कई शहरों तीव्र शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा के अनुसार रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम 20.7 डिग्रीसे. दर्ज किया गया।
मौसम पर एक नजर —
- भोपाल–मध्यप्रदेश में रिकॉर्डतोड़ ठंड।
- भोपाल में रात का 4 डिग्री पर पहुंचा सामान्य से 7 डिग्री कम।
- 86 साल में चौथी बार राजधानी में पड़ी कड़ाके की इतनी ठंड।
- 9 साल बाद दिसंबर में जनवरी की सर्दी फेल।
- उत्तर भारत से आई बर्फीली हवा राजस्थान, गुजरात से आई सूखी सर्द हवा से पड़ रही ठंड।