नई दिल्ली। सीबीएससी की दसवीं CBSE 10th English Controversial Question की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। जी हां इस कक्षा के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र से विवादित सवाल को हटा दिया गया है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा दी गई इस जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया है कि इसमें अब विद्यार्थियों को पूरे नंबर दिए जाएंगे। इसकी जानकारी बोर्ड ने अपनी वेबाइट cbse.gov.in डाल दी है। सीबीएसई का कहना है कि इस एक प्रश्न की वजह से विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं उठाना होगा। बोर्ड द्वारा अब विद्यार्थियों को इसके लिए पूरे अंक प्रदान किए जाएंगे।
यह भी पढ़े : MP School Holiday List 2021-2022 : शिक्षा विभाग का आदेश! इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें लिस्ट
क्या कहा है नोटिस में —
बोर्ड ने अपनी वेबसाइड पर जानकारी देते हुए बताया है कि ‘क्लास 10 टर्म 1 एग्जाम 2021 इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर क्वेश्चन पेपर से पैसेज का एक सेट बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार नहीं है। इस पर मिले फीडबैक के आधार पर बोर्ड ने इस मामले को सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स के पास समीक्षा के लिए भेजा था। उनकी सिफारिश के आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि पैसेज नंबर 1 और इससे जुड़े सवाल हटा दिये जाएं।’