Indian Railways Recruitment 2021: रेलवे में इन पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, यहां देखें डिटेल

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे Indian Railways में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती अपरेंटिस के पदों पर निकली है। इन पदों पर आवेदन की आखिरी डेट कल यानी 14 दिसंबर की है। जिन अभ्यार्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है। वह 14 दिसंबर तक Indian Railways की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 1785 पदों पर निकली है पोस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यार्थी के पास ITI का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। वहीं अभ्यार्थी की आयु 15 से 24 वर्ष होना चाहिए
ये भी पढ़ें:Indian Railway Recruitment 2021: रेलवे में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
आवेदन प्रक्रियो और शुल्क
इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर Indian Railways की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क भी देना होगा।