नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों को नई सुविधा देने जा रहा है। एसबीआई (SBI) ने अपने एक ऐप(APP) में कुछ बदलाव किए हैं जिसके बाद अब ऑनलाइन बैंकिंग में ग्राहकों को और सुविधा मिल पाएगी। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI YONO के नियमों में कई बड़े बदलाव किए हैं। एसबीआई(SBI) के मुताबिक जो लोग इस नियम को नहीं मान रहे हैं वह अब इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। बता दें कि ऑनलाइन बैंकिंग बढ़ने के बाद फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं। जिसे रोकने के लिए एसबीआई ने अपनी इस सेवा में बड़ा बदलाव किया है। एबीआई ने यूनो एप में कुछ बदलाव किए हैं।
एसबीआई ने किए यह बदलाव
एसबीआई(SBI) ने बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए अपने सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले ऐप यूनो में बदलाव किए हैं। अब आपको यूनो(YONO ) में रजिस्टर्ड करने के लिए उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा जो मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड हो। अगर आप किसी अन्य नंबर से रजिस्टर्ड करते हैं तो आप लॉगइन नहीं कर पाएंगे। इसकी जानकारी एसबीआई(SBI) ने ट्विटर के माध्यम से भी दी है। एसबीआई ने ट्वीट करते हुए बताया कि अब यूनो(YONO ) में लॉगइन करने के लिए आपको अपने खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का ही प्रयोग करना होगा।
ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए एसबीआई ने उठाया यह कदम
कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन बैंकिग भी बढ़ी थी, जिस कारण ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले देखने को मिले थे। वहीं अपनी सेवाओं को ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए एसबीआई ने यह कदम उठाया और यूनो (YONO ) के नियमों में यह बदलाव किए हैं।