नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की रफ्तार में कमी आने के बाद एक बार फिर से ट्रेनों (train) का सफर शुरू हो गया है। कोरोना काल में बंद की गई कई ट्रेनों की फिर शुरूआत कर दी गई है। इसी कड़ी में अब रेलवे (Indian railway), यात्रियों को एक और सुविधा देने जा रहा है। दरअसल 10 दिसंबर से यात्री अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे यह सुविधा 31 ट्रेनों में शुरू की जा रही है।
बता दें कि सामान्य श्रेणी के कोच कोरोना काल से बंद पड़े थे। वहीं अब कोरोना की रफ्तार में कमी को देखते हुए रेल प्रशासन ने एक बार फिर से करीब 31 ट्रेनों में अनरिजर्व(जनरल) टिकट को शुरू करने का फैसला किया गया है। जिसके बाद यात्री किराय में भी यात्रा कर सकते हैं।
इस दिन से शुरू होगी यात्रा
भारतीय रेलवे करीब 31 ट्रेनों Train में 10 दिसंबर से अनारक्षित टिकट unreserved ticket की सुविधा शुरू कर रही है। जिसके बाद यात्री बिना रिजर्वेशन के भी अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ ही इ आरक्षित डिब्बों में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।
इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
भारतीय रेलवे द्वारा 10 दिसंबर से यह सुविधा 31 ट्रेनों में शुरू की जा रही है। जिसमें
दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ जंक्शन- दिल्ली जंक्शन पदमावत एक्सप्रेस,नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन-नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस,वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस, बरेली-प्रयागराज संगम- बरेली पैसेंजर, चंडीगढ़-प्रयागराज संगम- चंडीगढ़ एक्सप्रेस, देहरादून-अमृतसर जंक्शन- देहरादून एक्सप्रेस, दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर, जालंधर सिटी-नई दिल्ली- जालंधर सिटी एक्सप्रेस, जम्मूतवी-वाराणसी- जम्मूतवी एक्सप्रेस, होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर, हेमकुंट एक्सप्रेस, फजिल्का-दिल्ली जंक्शन-फजिल्का, ऊंचाहर एक्सप्रेस,देहरादून-दिल्ली जंक्शन- देहरादून मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस, प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस,मोगा इंटरसिटी, बरेली-नई दिल्ली- बरेली इंटरसिटी, बरेली-वाराणसी-बरेली इंटरसिटी, अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर ट्रेन शामिल है।