नई दिल्ली। आज कल सफेद How to Make White Hair Black From Tea बालों की समस्या आम हो गई है। छोटी उम्र में ही लोगों के बाद सफेद होने लगे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर मे साधारण रूप से उपयोग होने वाली चाय की पत्ती यानि ब्लेक टी के बारे में। जिसे उपयोग करके आप आसानी से अपने बालों को काला कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस काली चाय मेें कुछ और चीजें मिलाकर इसे और अधिक असरदार बनाया जा सकता है। अगर आप भी चाय बनाने के बाद उसे फेक देते तो हैं तो पहले ये खबर पढ़ लेें।
काली चाय की पत्ती में पाया जाने वाला टैनिक एसिड कुछ ही समय में सफेद बालों को काला बना सकता है। चाहें तो आप भी घर पर बैठै ही कुछ और भी चीजें चाय की पत्ती में मिलाकर अपनी सफेद बालों की प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं।
जानते हैं कैसे।
अपनाएं ब्लैक टी का ये तरीका (Follow This Method Of Black Tea)
ब्लैक टी का इस्तेमाल —
टैनिक एसिड से भरपूर ब्लैक टी (Black Tea) से बालों को नेचुरल रूप से काला किया जा सकता है। इसके लिए लगभग 2 कप पानी लेकर उसमें 5-6 चम्मच चाय की पत्ती डालें। फिर इस पानी को अच्छी तरह उबालकर इस घोल को छान लें। ध्यान रखें कि इसे कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें। इसके बाद बालों पर सामान्य तरीके से लगाएं। 30 मिनट तक लगा रहने के बाद साफ ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें। ध्यान रखें इसमें आपको शैम्पू या फिर कंडिशनर उपयोग नहीं करना है। इस प्रक्रिया को सप्ताह में तीन से चार बार किया जा सकता है।
ब्लैक टी और हर्ब्स —
हर्ब्स के साथ ये होममेड डाई तैयार करने के लिए दो मेंहदी के पत्ते और दो अजवाइन की पत्ती को ब्लैक टी बैग्स के साथ उबालें। इसके बाद इसे बालों में 1-2 घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से सिर को वॉश कर लें।
ब्लैक टी और कॉफी —
चाय की पत्ती और कॉफी पाउडर का उपयोग भी सफेद बालों पर कारगार साबित होता है। इसके लिए आप एक पैन में पानी और चाय की पत्ती डालकर अच्छी तरह से उबाल आ जाने के बाद उसमें कॉफी पावडर डालें। ध्यान रहें इस मिश्रण को केवल 5 मिनट के लिये उबालना है। घोल को ठंडा होने दें। अब मिश्रण को छानने के बाद बालों में एप्लाई करें। पहले की तरह ही 30 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें।
ब्लैक टी और तुलसी —
वहीं आप चाय की पत्ती के साथ तुलसी की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए 5 टेबल स्पून चाय पत्ती लेकर उसका पानी बना कर तैयार कर लेें। फिर इसमें 5 तुलसी के पत्ते मिलाकर गर्म करें। इसके बाद ठंडा होने के बाद इसमें एक नींबू का जूस मिलाएं। इससे बालों का डेंड्रफ हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा साथ ही बाल भी चलकदार बनेंगे।