नई दिल्ली। पेट्रोल या डीजल के मुकाबले देश में CNG से गाड़ी चलाना काफी सस्ता है। सस्ता होने के साथ-साथ CNG प्रदूषण भी कम करती है। लोग अब इस इंधन की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर भारत की सड़कों पर चलने वाली टैक्सियां CNG से ही चलती हैं। अगर आप भी कैब से सफर करते हैं, तो एक बात आपने गौर किया होगा कि जैसे ही ड्राइव अपने कैब में गैस भरवाने के लिए गैस स्टेशन पहुंचता है, तो आपको पहले गाड़ी से उतरने के लिए कहा है उसके बाद ही गैस भरवाता है। वहीं डीजल या प्रेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों में ऐसा नहीं किया जाता है। कभी आपने सोचा है कि कि गाड़ी में CNG भरवाने से पहले टैक्सी ड्राइवर आपको गाड़ी से उतरने के लिए क्यों कहता है? best cng kit
इसमें खतरा ज्यादा रहता है
दरअसल, पेट्रोल और डीजल की अपेक्षा CNG में किसी भी तरह की दुर्घटना होने का ज्यादा खतरा रहता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसे ज्यादा प्रेशर High Pressure में रखा जाता है। ऐसे में किसी तरह के लिक, दबाब या अन्य कारणों से हादसा हो सकता है। बता दें कि ज्यादातर कैब में फैक्ट्री फिटेड CNG किट नहीं लगी होती है। cng kit for car इस कारण से हादसे का डर और बढ़ जाता है और आग लगने का खतरा रहता है। cng kit price
ये भी है कारण
इसके अलावा CNG के पंप की बनावट, पेट्रोल और डीज़ल के पंप की बनावट से अलग होती है। ऐसे में ग्राहक किसी भी तरह की ठगी से बचा रहे इसके लिए गाड़ी से उतरने के लिए कहा जाता है।
दूसरा कारण ये भी है कि CNG की महक से भी आपको दिक्कत हो सकती है। यह ज़हरीली नहीं होती लेकिन इसके संपर्क में आने से आपका सर चकरा सकता है, ऐसे में बाहर निकलना ही उचित है। cng kit company