भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बुधवार को आयोजित कोविड-19 रोधी टीकाकरण महाअभियान के तहत एक दिन में 15.79 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात आठ बजे तक प्रदेश भर में बनाए गए 12,160 टीकाकरण केंद्रों में कुल 15,79,432 लोगों को टीका लगाया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दिसंबर के अंत तक 18 साल से अधिक उम्र की पूरी आबादी को टीके की दोनों खुराकें लगाने का लक्ष्य रखा है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक कम से कम 8,80,61,615 खुराक पात्र लोगों को दी जा चुकी हैं। इस बीच, बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 17 नए मामले आने से प्रदेश में कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 7,93,187 हो गई है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7,82,535 है जबकि प्रदेश में 124 संक्रमितों का इस समय इलाज चल रहा है।