कानपुर। टॉम लाथम और विल यंग की शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को लंच तक दो विकेट पर 197 रन बना लिये । यंग 89 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हुए जबकि लाथम 82 रन बनाकर खेल रहे हैं ।कप्तान केन विलियमसन 18 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार हुए । इससे पहले भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाये थे ।
लीजेंड 90 क्रिकेट टूर्नामेंट: आज शिखर धवन और सुरेश रैना में टक्कर, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स-दिल्ली रॉयल की टीम में भिड़ंत
Legend 90 League 2025: छत्तीसगढ़ रायपुर में लीजेंड 90 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज 6 फरवरी से रायपुर में शानदार आगाज...