श्रृ़द्धालुओं को जबरन टीका लगाकर नहीं मांग पाएंगे दक्षिणा, न मानने पर होगी कार्रवाही

UP Mathura News : श्रृ़द्धालुओं को जबरन टीका लगाकर नहीं मांग पाएंगे दक्षिणा, न मानने पर होगी कार्रवाही

vrandavan

मथुरा। (भाषा) यूपी में मथुरा UP Mathura News  के वृन्दावन शहर में स्थित बांके बिहारी मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के माथे पर जबरन टीका या चंदन लगाए जाने पर रोक लगा दी है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मंदिर के राजभोग के सेवायत शैलेंद्र नाथ गोस्वामी ने प्रशासनिक अधिकारी सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन) अर्चना सिंह से शिकायत की गई थी। कई गोस्वामी सेवा का दिन न होने पर भी मंदिर में बैठ जाते हैं। वहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के माथे पर चंदन या टीका लगाकर उनसे दान-दक्षिणा मांगते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से मंदिर की व्यवस्था भंग होती है तथा प्रतिष्ठा को भी आघात पहुंचता है।
ऐसे में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु स्वयं को असहज स्थिति में पाते हैं। मंदिर के प्रति उनके मन में गलत छवि उभरती है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व मंदिर प्रशासक द्वारा ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए 16 मार्च 2017 में भी एक आदेश पारित किया था।गोस्वामी ने बताया कि मंदिर प्रशासक न्यायाधीश ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मंदिर परिसर में चबूतरे आदि पर अवैध कब्जा करने वाले और वहां बैठने वाले लोगों को भी हटाए जाने को कहा गया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password