नई दिल्ली। पीएनबी ग्राहकों के Punjab national bank Reduces Interest Rate लिए एक बड़ी खबर है। अगर आपका अकाउंट भी इस बैंक मेें है तो सावधान हो जाएं। 1 दिसबंर से आपको बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल पीएनबी ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों पर कटौती करने का फैसला कर लिया है। जिसके बाद नई दरें बैंक द्वारा जारी कर दी गई हैं। इसकी जानकारी बैंक द्वारा अपनी ऑफिशियल साइट पर डाल दी गई है। जिसमें बैंक ने बताया कि 1 दिसंबर से सेविंग्स अकाउंट में इंट्रस्ट रेट पर कटौती की जाएगी।
ये रही नई ब्जाज दरें —
बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जो जानकारी अपलोड की गई है उसके मुताबिक सेविंग्स अकाउंट पर सालाना इंट्रस्ट रेट 2.90 परसेंट से घटाकर 2.80 परसेंट करने का फैसला किया गया है। इस नए फैसले से नए-पुराने दोनों ग्राहकों कि जेब पर सीधा असर देखने को मिलेगा।
ब्याज के लिए इतना हो न्यूनतम बैलेंस
पीएनबी के अनुसार, अगले महीने की पहली तारीख यानि 1 दिसंबर से सेविंग्स अकाउंट में 10 लाख रुपये से कम सेविंग फंड अकाउंट बैलेंस के लिए इंट्रस्ट रेट 2.80 प्रतिशत सालाना होगी। वहीं, 10 लाख रुपये और इससे ज्यादा के लिए इंट्रस्ट रेट 2.85 प्रतिशत सालाना होगी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। SBI अपने ग्राहकों को सालाना 2.70 ब्याज देता है। इसके अलावा Kotak Mahindra Bank और इंडसइंड बैंक 4-6 प्रतिशत तक का प्रतिशत रेट देता है।
ये रहे सरकारी बैंकों के ब्याज रेट —
- IDBI Bank – 3—3.25 प्रतिशत
- Canara Bank – 2.90—3.20 प्रतिशत
- Bank Of Baroda – 2.75—3.20 प्रतिशत
- Punjab And Sindh Bank – 3.10 प्रतिशत
प्राइवेट बैंकों के इंट्रस्ट रेट्स
- Private Bank — 3—5 प्रतिशत
- HDFC Bank – 3—3.5 प्रतिशत
- ICICI Bank – 3— 3.5 प्रतिशत
- Kotak Mahindra Bank – 3.5 प्रतिशत
- IndusInd Bank – 4—5 प्रतिशत