रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज प्रदेश वासियों को करोड़ों की सौगात दने जा रहे हैं। सीएम बघेल आज नगरीय निकायों के विकासकार्यो का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही हितग्राहियों को गौधन न्याय योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे। बता दें की सीएम दोपहर 12 बजे वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में करीब 2 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे।
जोनल कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल
सीएम बघेल आज 21 नवंबर को रायपुर में आयोजित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के जोनल कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। जहां वह गोधन न्याय योजना की राशि का अंतरण करेंगे। साथ ही सीएम प्राकृतिक पेंट के प्रौद्योगिकी के एमओयू को भी साइन करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।