रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी है। तापमान में भी गिरावट आना शुरू हो गई है। रोजाना सुबह शाम ठंड का एहसास होने लगा है। वहीं उत्तर अंडमान सागर और उससे लगे कई क्षेत्रों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। जिस कारण मध्य बंगाल की खाड़ी और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे के अंदर पहुंचने के आसार है। जिस कारण कल यानी 18 नवंबर को प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 18 नवंबर गुरूवार को कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि तापमान में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आएगा। वहीं अगले 24 घंटे में राजधानी समेत दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए रहे और कई क्षेत्रों में बारिश भी हुई।
इस तरह रहा मौसम
सोमवार को राजधानी समेत कई जिलों को मौसम शुष्क रहा यहां सुबह से ही बादल छाए रहे। वहीं शाम को यहां हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बुधवार को उत्तरी छत्तीसगढ़ में कोहरा छाने के साथ ही हल्की बारिश के आसार है।मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2 दिनों में मौसम का मिजाज फिर एक बार बदल सकता है। प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। जिससे तापमान में और गिरावट आएगी।