इंदौर। कोरोना के टीके यानी Corona Vaccination वैक्शिनेशन के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए लिए पिछले कुछ दिनों से हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसी संबंध में बैंक, ठेकेदारों द्वारा आदि कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं। जिसके तहत अब बैंक में अब केवल उन्हीं ग्राहकों को प्रवेश दिया जाएगा जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं। अब उनके लिए 30 नवंबर तक का समय है ऐसा करने पर ही उन्हें बैंक में प्रवेश दिया जाएगा
कलेक्टर ने ली बैठक
दरअसल कोरोना के टीकाकरण को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह ने शनिवार को रविंद्र भवन में बैंक, कियोस्क संचालक, निजी ठेकेदार, आईटी कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। जिसमें कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि कोई भी शासकीय और निजी ठेकेदार ऐसे मजदूरों से काम नहीं करवाएगा जिन्होंने वैक्सीनेशन की दोनों डोज नहीं ली हैं। साथ उनके परिवारों का सत्यापन भी करवाया जाएगा। लीड बैंक मैनेजर ओमप्रकाश के अनुसार भी यह बात कही गई है कि प्रशासन के आदेश पर बैंक में आने वाले ग्राहकों को यह बताया 30 नवंबर तक की दूसरी रोज लगवाना अनिवार्य है। नहीं तो उन्हें बैंक में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।