शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में मंगलवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। फिलहाल कहीं से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। शिमला मौसम विभाग केन्द्र के अनुसार, भूकंप का केन्द्र किन्नौर जिले में पांच किलोमीटर की गहराई में था। यह शाम 4.27 बजे महसूस हुआ। भूकंप का झटका आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस हुआ। हिमाचल प्रदेश का ज्यादातर हिस्सा भूकंप जोन में आता है और क्षेत्र में लगातार हल्के झटके आते हैं।
आज का इतिहास: 28 नवंबर 1660 में लंदन में द रॉयल सोसायटी का गठन हुआ था। Today’s History
आज का इतिहास: 28 नवंबर 1660 में लंदन में द रॉयल सोसायटी का गठन हुआ था। Today's History 1660 में...