नई दिल्ली। (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दिन कोरोना के 40 नए केस सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि इसमें से अभी तक एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई और संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए। संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई।
राज्य 25 हजार लोगों की हो चुकी है मौत
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई। राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 14,40,003 मामले सामने आ चुके हैं और 14.14 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। महामारी से अब तक 25,091 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में इस महीने कोविड से किसी की मौत नहीं हुई। अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई।