नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) इनोवा क्रिस्टा का सीमित संस्करण पेश किया है, जिसकी शोरूम कीमत 17.18 लाख रुपये से 20.35 लाख रुपये के बीच है। कार के पेट्रोल संस्करण की कीमत 17.18 लाख रुपये से 18.59 लाख रुपये के बीच है जबकि डीजल संस्करण की कीमत 18.99 लाख रुपये से 20.35 लाख रुपये के बीच है। यह सीमित संस्करण मॉडल मल्टी टेरेन मॉनिटर, हेड अप डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डोर एज लाइटिंग और एयर आयनाइजर जैसी कई विशेषताओं के साथ पेश किया गया है।
टीकेएम के एसोसिएट महाप्रबंधक (एजीएम), बिक्री एवं रणनीतिक विपणन, वी डब्ल्यू सिगामणि ने एक बयान में कहा, ‘इनोवा बाजार में पेश किए जाने के बाद से निर्विवाद रूप से एमपीवी वर्ग में अग्रणी रही है, जिससे यह हमारे प्रमुख उत्पादों में से एक बन गयी है। यह हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अपने उत्पादों को लगातार बदलते रुझानों, आवाजाही की जरूरतों और ग्राहकों की प्राथमिकताओं के अनुरूप उन्नत करें।’
Embark on luxurious festive journey with the #InnovaCrysta. It’s Plush Leather Seats, Wooden Finish Interior Panels & 3rd Row Seating space will nestle you in the lap of luxury wherever you go. Test drive the Innova & eBook now! Visit: https://t.co/gmO9TBaRRi #CelebrateWithToyota pic.twitter.com/0Jq4oDx09j
— Toyota India (@Toyota_India) October 16, 2021