वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री व ‘ज्वाइंट चीफ्स’ के पूर्व अध्यक्ष कोलिन पावेल की कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण मृत्यु हो गई। उनके परिवार की तरफ से सोमवार को यह जानकारी दी गई। सोशल मीडिया पर एक घोषणा में, परिवार ने कहा कि पावेल का पूर्ण टीकाकरण हो चुका था। परिवार ने कहा, “हमने एक शानदार और प्यार करने वाले पति, पिता, दादा और एक महान अमेरिकी को खो दिया है।”
Colin Powell, a former US secretary of state and Joint Chiefs of Staff chairman died of complications from #COVID19 today at the age of 84: Reuters
(File photo) pic.twitter.com/I3WwsqewV1
— ANI (@ANI) October 18, 2021