नई दिल्ली। दुनिया भर में पीने के पानी की कमी है। कई शहरों में लोग गंदा पानी पीते हैं। ऐसे में लोग अब शुद्ध पानी के लिए बोलत बंद पानी का इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर हम 10-15 या 20 रूपये के बोतल बंद पानी को पीते हैं लेकिन दुनिया के कई ऐसे ब्रांड्स हैं जो काफी महंगे होते हैं। जिसकी कीमत लाखों में है।यह बात सुनने में जरूर थोड़ी हैरान करने वाली है, लेकिन यह सच है। दुनिया के सबसे महंगे एक बोतल पानी की कीमत इतनी है कि उसकी कीमत में आप एक शानदार कार खरीद सकते हैं।
इस पानी का अपना एक अलग स्वाद है
बतादें कि दुनिया में “Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani” सबसे महंगा बोतल बंद बिकने वाला पानी है। फिजी और फ्रांस में एक नेचुरल स्परींग (जमीन के अंदर से निकलने वाला पानी का एक सोता) है जहां से यह पानी आता है। इस बोतल बंद पानी की कीमत काफी ज्यादा है। वैसे तो पानी का अपना कोई स्वाद नहीं होता, लेकिन माना जाता है कि इस पानी का अपना एक अलग स्वाद है।
1 बोतल की कीमत 45 लाख रूपये
दुनिया के सबसे महंगे पानी की एक बोतल की कीमत करीब 45 लाख रूपये है। इस बोतल में 1 लीटर पानी भी नहीं रहता है। इसमें सिर्फ 750 मिलीलीटर पानी ही आता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्वा दी क्रिस्टेलो ट्रिबूटो अ मोडिगलियानी पानी की बोतल 24 कैरेट सोने से बनी होती है। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि इस पानी में ऐसा क्या है जो इतना महंगा है।
कई गुना ज्यादा एनर्जी वाला होता है पानी
बतादें कि पानी की बोतल 24 कैरेट ठोस सोने से बनी होती है। इसके अलावा दुनिया के सबसे महंगे पानी के बोतल को दुनिया के सबसे मशहूर बोतल डिजाइनर फर्नांडो अल्तामिरानों ने डिजाइन किया है। इस पानी का स्वाद भी काफी अलग होता है। इसके अलावा यह आम पानी की तुलना में कई गुना ज्यादा एनर्जी वाला होता है। गोल्ड के अलावा गोल्ड मैट, सिल्वर, सिल्वर मैट और क्रिस्टल से बने बोतल भी इस ब्रांड ने बनाए हैं। इसके सबसे सस्ते बोतल के पानी से अपनी प्यास बुझाने के लिए भी आपको 2 लाख रुपये चुकाने पड़ते हैं।