श्रीनगर। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उमर मुश्ताक खांडे जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में फंस गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। खांडे उन आतंकवादियों में शामिल है, जिन्हें इस साल अगस्त में पुलिस द्वारा एक हिटलिस्ट जारी किए जाने के बाद से सुरक्षा बल निशाना बना रहे हैं।
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने ट्वीट किया कि खांडे इस साल की शुरुआत में श्रीनगर जिले के बघाट में दो पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना में कथित रूप से शामिल था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘श्रीनगर के बघाट में दो पुलिसकर्मियों की हत्या और आतंकवाद से जुड़े अन्य अपराधों में शामिल शीर्ष 10 आतंकवादियों में शामिल लश्कर का कमांडर उमर मुस्ताक खांडे पंपोर में फंसा है।’’
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा ज़िले के द्रंगबल क्षेत्र के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर उमर मुस्ताक खांडे फंस गया है। ये पुलिसकर्मियों की हत्या और अन्य आतंकी गतिविधियों में शामिल है।
(तस्वीरें समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/GXtXZAZEnF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2021