नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को केंद्र की क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत इंडिगो की आगरा-लखनऊ उड़ान को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई।नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इंडिगो अपने एटीआर-72 विमान को आगरा-लखनऊ मार्ग पर तैनात करेगी और उड़ान सप्ताह में चार बार संचालित की जाएगी।
आज ताज के शहर आगरा और तहजीब की नगरी लखनऊ के बीच @IndiGo6E की नयी विमान सेवाओं के उद्धघाटन समारोह में विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. @spsinghbaghelpr जी, @BJP4India के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य, उत्तर प्रदेश के नागर उड्डयन मंत्री श्री @NandiGuptaBJP जी 1/2 pic.twitter.com/1zJylRa9Qv
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 1, 2021
‘उड़ान’ योजना के तहत चुनिंदा एयरलाइनों को केंद्र, राज्य सरकारों और हवाईअड्डा संचालकों की ओर से वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है ताकि कम सेवा वाले हवाई अड्डों से संचालन को प्रोत्साहित किया जा सके और हवाई किराए को वहनीय रखा जा सके। बयान में कहा गया है कि लखनऊ अहमदाबाद और बेंगलुरु के बाद सीधी उड़ानों के जरिए आगरा से जुड़ने वाला तीसरा शहर बन गया है।