Jyotiraditya M. Scindia: नागरिक उड्डयन मंत्री ने इंडिगो की आगरा-लखनऊ उड़ान को दिखाई हरी झंडी

Jyotiraditya M. Scindia: नागरिक उड्डयन मंत्री ने इंडिगो की आगरा-लखनऊ उड़ान को दिखाई हरी झंडी

Jyotiraditya M. Scindia

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को केंद्र की क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत इंडिगो की आगरा-लखनऊ उड़ान को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई।नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इंडिगो अपने एटीआर-72 विमान को आगरा-लखनऊ मार्ग पर तैनात करेगी और उड़ान सप्ताह में चार बार संचालित की जाएगी।

‘उड़ान’ योजना के तहत चुनिंदा एयरलाइनों को केंद्र, राज्य सरकारों और हवाईअड्डा संचालकों की ओर से वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है ताकि कम सेवा वाले हवाई अड्डों से संचालन को प्रोत्साहित किया जा सके और हवाई किराए को वहनीय रखा जा सके। बयान में कहा गया है कि लखनऊ अहमदाबाद और बेंगलुरु के बाद सीधी उड़ानों के जरिए आगरा से जुड़ने वाला तीसरा शहर बन गया है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password