इंदौर। जिले मेें आज सुबह एक हादसा हो गया। हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार सिरोलिया Indore Bus Hadsa News मार्ग पर बरखेड़ा के पास आज सुबह बारातियों से भरी एक बस पलट गई। जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, 40 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में से 7 की हालत गंभीर होने से उन्हें उपचार के लिए इंदौर रैफर कर दिया गया है। जहां पर उनका इलाज जारी है।
चीख पुकार मच गई
बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय मौके पर चीख पुकार मच गई थी। चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और बस में फसे लोगों को बाहर निकाला। वहीं से लौटते हुए बस ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
इन दो लोगों की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक ग्राम जैतपुरा से यह यात्री बस चापड़ा के समीप किसी गांव में गई थी। वहीं से लौटते हुए बस ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 65 से अधिक बाराती सवार होने की सूचना है। इस हादसे में ग्राम जेतपुरा निवासी राकेश मालवीय व नारायण चौहान की मौत हुई है।
डायल-100 सेवा ने घायल व्यक्तियों को पहुंचाया अस्पताल
27 फरवरी की रात 1 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला देवास थाना भरोठा के अंतर्गत सिरोलिया रोड पर बरखेड़ा के पास के पास बस पलट गई है, जिसमें 40 व्यक्ति घायल है। इस सूचना के बाद देवास जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.13, 11 और 19 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक तूफान सिंह , सैनिक आनंद चौहान और पायलेट जितेंद्र पटेल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि बारातियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिसमें 1 व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई है, 7 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल तथा 30 अन्य लोगों को सामान्य चोट आयी। जिसकी सूचना पर डायल-100 स्टाफ द्वारा एफ.आर.व्ही.एवं चिकित्सा वाहन की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल देवास पहुंचाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।