भोपाल। दमोह में आयोजित ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम शिवराज ने कई बड़े ऐलान किए हैं। राज्य में स्कूलों को लेकर ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सीएम राइज स्कूल के नाम पर मध्यप्रदेश में 9 हजार ऐसे स्कूल खोलेंगे, जहां गरीब और गांव का छात्र बेहतर शिक्षा प्राप्त करेगा। इन स्कूलों में खेल का मैदान, लाइब्रेरी, सभी विषयों के शिक्षक सहित कई सुविधाएं होंगी। यानी ये स्कूल पूरी तरीके से हाई टेक होंगे।
#Damoh में सीएम किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों के खातों में रु. 400 करोड़ की राशि का अंतरण।https://t.co/KRY4LfeRGh
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 27, 2021
कलेक्टरों को दी जिम्मेदारी
सीएम ने इस दौरान प्रदेश के 20 लाख किसानों को 400 करोड़ की राशि भी आवंटित की है। साथ ही उन्होंने कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि जितने भी गरीब राशन मिलने से वंचित रह गए हैं, उनकी पात्रता पर्ची बनवाएं। वहीं जो बच्चे मेधावी हैं। लेकिन वो गरीब है। उन्हें पढ़ाया जाएगा।