नई दिल्ली। सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर आई है। एनएनटीपीसी की तरफ से ई ग्रेड में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ntpccareers.net पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर एनटीपीसी ने नॉटिफिकेशन जारी कर दिया है। फॉर्म भरने का तरीका भी नॉटिफिकेशन में बताया गया है। इसी तरीके को देखकर अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। नॉटिफिकेशन के मुताबिक 200 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर केवल वही अभ्यार्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बन्धित ट्रेड में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। इसके साथ सम्बन्धित ट्रेड में एक वर्ष का कार्य अनुभव भी मांगा गया है।