ग्वालियर। प्रदेश के मुरार जिले में आने वाले डोंगापुर में प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की है। इस छापे में पुलिस ने यहां एक छह बीघा के खेत में खड़ी अफीम की फसल जब्त की है। इस फसल की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। प्रशासन ने इस अफीम की फसल को नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया है। पुलिस ने मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन को पिछले कुछ दिनों से अफीम की खेती की सूचना मिल रही थी। इसके बाद प्रशासन ने योजना बनाकर कार्रवाई की है। नारकोटिक्स विभाग ने अफीम की फसल को जब्त कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
रजनीश शर्मा ने किया टीम का नेतृत्व
बता दें कि प्रशासन को पिछले समय से मुखबिरों द्वारा अफीम की बड़ी मात्रा में फसल करने की सूचना मिल रही थी। सूचनाओं के बाद प्रशासन ने इसकी जांच कराई। सूचना पुख्ता मिलने के बाद एसडीएम विनोद भार्गव और तहसीलदार कुलदीप दुबे के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। वहीं नारकोटिक्स विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर रजनीश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। दोनों टीमों ने डोंगापुर में छापेमार कार्रवाई की। जब मौके पर टीमें पहुंची तो अधिकारियों की आंखें फटी रह गईं। यहां करोड़ों रुपए कीमत की अफीम की फसल खेतों में लहलहा रही थी। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुाबिक जब्त फसल की कीमत तीन करोड़ रुपए के लगभग होगी।