भोपाल। कोरोना महामरा की बाद सबसे ज्यादा असर आर्थिक स्थिति पर पड़ा है। शिवराज सरकार पिछले महीनों में कई बार लोग ले चिकी है। अब विधानसभा सत्र के दूसरे दिन ही शिवराज सरकार एक बार फिर तीन हजरा करोड़ रुपए का लोन खुले बाजार से लेने की योजना बना रही है। सरकार को कोरोना महामारी के बाद से लगातार आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विधानसभा सत्र के बाद 23 फरवरी को शिवराज सरकार फिर से तीन हजार करोड़ का लोन खुले बाजार से उठाएगी। बता दें कि सरकार प्रदेश में 11 महीने में 26 बार लोन ले चुकी है।
अकेले फरवरी में लिया 11 हजार करोड़ का लोन
बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव आयोजित किए जाने है। जल्द ही इन चुनावों की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। शिवराज सरकार ने बताया कि इस राशि का आत्मनिर्भर मप्र बनाने के लिए विकास कार्यों में किया जाएगा। बता दें कि शिवराज सरकार इससे पहले 11 महीनों में 26 बार 35 हजार करोड़ रुपए का लोन ले चुकी है। अकेले फरवरी माह में सरकार ने 11 हजार करोड़ रुपए लिया है। बता दें कि 2019-20 के बजट में मप्र को 61 हजार करोड़ रुपए मिलने थे। हालांकि कोरोना महामारी के बाद मप्र को बजट में 45 हजार करोड़ रुपए ही मिले थे। इसके बाद से ही आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है।