भोपाल। प्रदेश में गुड गवर्नेंस के लिए सीएम शिवराज सिंह (cm shivraj singh chauhan) द्वारा चलाई गई सीएम हेल्पलाइन (cm helpline) अफसरों की लापरवाही का शिकार हो रही है। प्रदेश के सैकड़ों लोग रोजाना इस हेल्पलाइन में अपनी शिकायतें दर्ज कराते हैं। वहीं प्रदेश के अपसर इन शिकायतों के डेशबोर्ड को देखते तक नहीं हैं। इतना ही नहीं अधिकारियों की लापरवाही का आलम यहां तक है कि पीएमओ (प्राइम मिनिस्टर ऑफिस) को तक संजीदगी से नहीं ले रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के गुड गवर्नेंस के सपने को सरकारी अफसर ही पलीता लगा रहे हैं।
अफसर कर देते हैं शिकायतें अनदेखी
बता दें कि प्रदेश में सरकारी अधिकारी ऑनलाइन मिलने वाली शिकायतों को देखने के लिए पोर्टल पर लॉगइन भी नहीं करते। कुछ अफसरों ने तो ऑपरेटर स्तर के कर्मचारियों को अपनी आईडी पासवर्ड दे रखा है। सीएम हेल्पलाइन के संचालक ने 9 फरवरी को ऐसे 82 अफसरों को चिन्हित कर लिस्ट भी जारी की थी। बता दें कि पीएमओ ने मप्र के संबंधित विभागों को शिकायतों के निपटारे के लिए रिमाइंडर भी भेजा था। इसके बाद भी अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। बता दें कि प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन के जरिए प्रदेशवासी अपनी शिकायतें दर्ज कराते हैं। कई बार यहां का सीएम शिवराज सिंह सहित कई अधिकारी औचक निरीक्षण भी कर चुके हैं।
मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स: स्टूडेंट्स ने वन मेले में दी शानदार डांस परफॉर्मेंस, MGU ने लगाया फ्री हेल्थ कैंप
Mansarovar Group of Institutions: मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स भोपाल के छात्रों ने इंटरनेशनल वन मेले में आयोजित फ्लैश मोब में...