मुंबई। (भाषा) अभिनेता रणवीर शौरी (Ranveer Shorey) बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। वह फिलहाल पृथक-वास में हैं। अभिनेता ने ट्विटर पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। पृथक-वास में हूं।’’ 2020 में शौरी ‘अंग्रेजी मीडियम’, ‘लूटकेस’, ‘कड़क’ और ‘हाई’ जैसी फिल्मों और सीरिज (Ranveer Shorey) में नजर आए हैं।
I have tested positive for #COVID19. Symptoms are mild. Am quarantining.
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) February 17, 2021
मंगलवार को मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामले को लेकर आगाह करते हुए कहा था कि सरकार ‘दूसरे लॉकडाउन’ के बारे में सोच सकती है।