चेन्नई। (भाषा) सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर (IND vs ENG) भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गये। अश्विन ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी बेहरतीन ऑफ स्पिन से बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद हरभजन को पीछे छोड़ा (IND vs ENG) जिनके नाम 28.76 के औसत से 265 विकेट हैं।
P.E.A.C.H! 👌👌
Absolute magic from @ashwinravi99 on his homeground at Chepauk as he lets one past Ben Stokes' bat to hit the timber. 👏👏 @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Watch how the off-spinner scalped that wicket 🎥👇https://t.co/rFxCo8Aa2H pic.twitter.com/F9oVEz2mJx
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021
अश्विन का औसत 22.67 है। महान स्पिनर अनिल कुंबले भारत में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं जिन्होंने 24.88 के औसत से 350 विकेट लिये हैं। वह भारत के टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं जिनके नाम 619 विकेट हैं। हरभजन इस सूची में 417 विकेट से तीसरे और 400 विकेट के करीब बढ़ रहे अश्विन चौथे स्थान पर हैं। कपिल देव इस सूची में 434 विकेट से दूसरे नंबर पर हैं।