जम्मू में पुलवामा जैसे हमले की कोशिश नाकाम, सेना ने पकड़ा 7 किग्रा आईईडी के साथ एक आतंकी

जम्मू में पुलवामा जैसे हमले की कोशिश नाकाम, सेना ने पकड़ा 7 किग्रा आईईडी के साथ एक आतंकी

जम्मू। आज देश में पुलवामा हमले की दूसरी वरसी मनाई जा रही है। दो साल पहले आज ही के दिन (14 फरवरी 2019) कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन आतंकी दस्ते ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया थ। इस हमले में सेना के 40 जांबाज जवान शहीद हो गए थे। यह हमला पाकिस्तान की सोची-समझी साजिश का नतीजा था। अब इसी तरह की साजिश को सेना नाकाम किया है। सेना ने जम्मू बस स्टैंड से 7 किग्री आईईडी के साथ एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। सतर्क सुरक्षा एजेंसियों ने न सिर्फ आतंकवादी हमले की साजिश को नाकाम बनाया है बल्कि जम्मू को दहलाने की साजिश को अंजाम देने वाले एक आतंकवादी को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा सेना की तरफ के कोई जानकारी नहीं दी गई है।

जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना पर जम्मू पुलिस ने प्राचीन रघुनाथ जी मंदिर और बस स्टैंड इलाके में आइडी धमाका करने आए एक आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आतंकी के कब्जे से 7 किलो आईडी भी बरामद किया गया है। आरोपी आतंकी का नाम सोहेल बशीर निवासी पुलवामा, कश्मीर बताया जा रहा है। आतंकी सोहेल का संबंध आतंकवादी संगठन अल बदर से बताया जा रहा है। आतंकी पिछले कुछ दिनों से जम्मू में रहकर शहर की रैकी कर रहा था। आरोपी शहर के भीड़भाड़ इलाकों को परख रहा था।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password