image source: sarbananda sonowal
CM Shri @sarbanandsonwal at the inaugural ceremony of distribution of subsidy to Assamese Cinema at Janata Bhawan. https://t.co/34NLW328eR
— Chief Minister Assam (@CMOfficeAssam) February 13, 2021
मुख्यमंत्री ने पहले चरण में इन फिल्मों के निर्माताओं को (Assam News)एक करोड़ रूपये की समग्र सब्सिडी दी। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और कलाकारों की यह जिम्मेदारी है कि वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं और राज्य के युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रेरित करें। सोनोवाल ने कहा कि फिल्मों के पास लोगों के बीच संदेश पहुंचाने की ताकत होती है।
राज्य फिल्म उद्योग के पुरोधा कहे जाने वाले ज्योति प्रसाद अग्रवाल का भी जिक्र किया (Assam News)जिन्होंने अनेक चुनौतियों के बावजूद 1935 में असम की पहली फीचर फिल्म ‘जयमती’ बनाई थी। उन्होंने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित डॉ. भूपेन हजारिका के एक गीत का जिक्र करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को राज्य के विकास के लिए हाथ मिलाने चाहिए।