नई दिल्ली: कोरोनाकाल के बाद एक बार फिर से रेल सेवाएं पटरी पर आने लगी हैं। इसी कड़ी में रेलवे ने यात्रियों के लिए एक और सुविधा देने का प्लान तैयार किया है। दरअसल, 1 अप्रैल से रेलवे सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर सकता है। इसके लिए रेलवे ने तैयारी भी पूरी कर ली है। इन ट्रेनों में जनरल, शताब्दी और राजधानी सभी तरह की ट्रेनें चलाई जाएंगी। हालांकि इसकी इजाजत कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में देखने के बाद ही लिया जाएगा।
1 अप्रैल से पटरी पर दौड़ेंगी सभी ट्रेनें?
दरअसल, 29 मार्च को होली का त्योहार पड़ रहा है, जिसमें ट्रेनों की भारी डिमांड होती है. इसलिए यात्रियों को ट्रेनों के लिए मारामारी न करनी पड़े। फिलहाल, कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे 65 फिसदी पैसेंजर ट्रेनों का ही परिचालन कर रहा है। इसमें मेल और एक्सप्रेस दोनों तरह की ट्रेनें शामिल हैं।
त्योहार को देखते हुए शुरू हो सकती है मेमू, डेमू और लोकर पैसेंजर
फिलहाल जो ट्रेनें चल रही हैं वो कोविड स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, जिनका किराया भी ज्यादा है। अगर कोरोना केसस की स्थिति ठिक रही और तैयारियां पूरी हो गईं तो एक्सप्रेस, मेमू, डेमू और अन्य लोकल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन जल्द ही शुरू किया जा सकता है। लोग त्योहार में अपने घर ट्रेनों में जा सकेंगे और किराया भी कम देना पड़ेगा।